पहली बारिश में ही झबरेड़ा में घरों में घुसा पानी
रुडक़ी
पहली बारिश में ही मुख्य बाजार और कई मोहल्लों में लोगों के घरों में पानी घुस गया। इससे नगर पंचायत की नाले सफाई की पोल खुल गई। नगर पंचायत ने सफाई व्यवस्था और नाले की सफाई दुरुस्त रखने के दावे किए थे लेकिन नालों की सफाई ठीक से नहीं होने और पानी की उचित निकासी नहीं होने से बारिश में मुख्य बाजार, मोहल्ला बनजारान, तेलीयान और हरिजनान में सडक़ पर पानी भर गया। इससे लोगों के घरों में पानी घुस गया। घरों में गंदा पानी घुसने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह का कहना है कि अधिक बारिश होने से कुछ मोहल्ले में पानी भरा जरूर लेकिन कुछ देर बाद ही पानी आगे निकल गया।