पूर्व वैदिक रीति से किया अंतिम संस्कार
रुडक़ी। रोटरी क्लब रुडक़ी सेंट्रल के सदस्य अतुल शर्मा के पिता नारायण दास शर्मा का स्वर्गवास मंगलवार को हो गया। अतुल शर्मा ने स्वेच्छा से क्लब के मोक्ष कार्यक्रम के अंतर्गत अपने पिता का अंतिम संस्कार लकड़ी के साथ-साथ गोबर के उपले से कराना चाहा। जिसका सम्मान करते हुए क्लब के अध्यक्ष पीयूष गर्ग, सचिव वैभव सिंह, डॉ. अचल मित्तल, डॉ. एल पी सिंह, धनंजय गर्ग एवं अनिल चड्ढा ने तुरंत गोबर के उपयोग की व्यवस्था कर अंतिम संस्कार को पूर्व वैदिक रीति से कराने की व्यवस्था की। रोटरी क्लब रुडक़ी सेंट्रल की इस पहल को संस्कार में शामिल सभी व्यक्तियों द्वारा सराहा गया तथा सभी ने पेड़ों की लकड़ी बचाने की इस मुहिम का स्वागत किया। इस कार्य में मालवीय चौक श्मशान घाट समिति के धर्मवीर पिंकी ने दाह संस्कार में पूर्ण सहयोग दिया गया। सोलानी नदी शमशान घाट समिति के अध्यक्ष अमित अग्रवाल व राजीव ने भी इस प्रोजेक्ट को अपना पूर्ण सर्मथन दिया। उपलों की आपूर्ती के लिए गोशाला व आस पास के गांवों में सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाए जा रहे हैं।