बारिश से जिले में 7 ग्रामीण सडक़ें बंद
नई टिहरी।
जनपद में लगातार बारिश का दौर जारी है। बीते चौबीस घंटों में जनपद 22.16 एमएम बारिश हुई है। जनपद में दोहपर में बंद हुये राजमार्ग 94 को किमी 126 पर सुचारू कर दिया गया है। जबकि जनपद में 7 ग्रामीण सडक़ मार्ग बंद हैं। यह जानकारी देते हुये आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि ग्रामीण सडक़ मार्गों को सुचारू करने के लिए कार्य प्रगति पर है।