आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोतसव पर चर्चा

मथुरा।

उपायुक्त एनआरएलएम दुष्यन्त कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभागार में नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रमों के गति प्रदान करने के उद्देश्य से गठित जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक ली। बैठक में वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा, सुझाव व अनुमोदन की समीक्षा की। उन्होंने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोतसव कार्यक्रम के विषय पर चर्चा व सुझाव लेते हुए युवाओं को आजादी के महत्वपूर्ण शहीदों के बारे में अवगत कराया जाये।
इसी क्रम में स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम 15 अगस्त तक के आयोजन के संबंध में जानकारी ली, जिस पर जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र मोहित मलिक ने अवगत कराया कि इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़े के तहत लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रतिज्ञा, रैली, नारे लेखन, सेमीनार, नुक्कड़ नाटक, पेन्टिंग , जनसम्पर्क अभियान आदि के साथ-साथ निम्न गतिविधियों का आयोजन युवा मण्डलों के माध्य से प्रत्येक गांव स्तर पर किया जायेगा।
बैठक उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार ने बताया कि युवाओं को रोजगार दिये जाने हेतु विभाग में विभिन्न योजनाऐं संचालित है, जिनका लाभ सीधे युवा वर्ग उठा सकता है, जैसे एक जनपद एक उत्पाद, कड़ाई, टेलर, ब्यूटीशियन, कुम्हार, नाई आदि योजनाओं में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसी क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग रस्तोगी ने कहा कि युवा बढ़चढ कर मिशन शक्ति अभियान में जुड़कर सफल बनाने में सहयोग करें।
स्वच्छ भारत, मेरा अधिकार व मेरा कर्तव्य के अन्तर्गत स्वच्छता  पखवाडे पर चित्रकला प्रतियोगिता में सफल युवती कुमारी तनु, दीक्षा कौशिक और नीति चौहान को सम्मानित किया गया। बैठक में क्रीड़ा अधिकारी बीपी बमानिया, कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्र, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डॉ. जितेन्द्र सिंह, लेखा एवं प्रोग्राम सहायक रामवीर शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *