सफाई कर्मियों ने निकाली आक्रोश रैली
श्रीनगर गढ़वाल।
11 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी संघ शाखा श्रीनगर के बैनर तले कार्य बहिष्कार के पांचवे दिन सफाई कर्मियों ने श्रीनगर में आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान मांगों पर कार्यवाही न होने के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। कहा शासन-प्रशासन की ओर से की जा रही उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा मांगों पर अमल न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इधर सफाई कर्मियों की हड़ताल से नगर की सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। सडक़ों पर जगह-जगह गंदगी पसरी होने से व बदबू चलने लोगों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। दूसरी ओर नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने राज्य सरकार से सफाई नायकों कीमांगों का जल्द से जल्द निराकरण किए जाने की मांग की। उन्होंने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। कहा 30 पर्यावरण मित्रों के सहयोग से सफाई दुरूस्त रखने का प्रयास किया जा रहा है। विरोध प्रकट करने वालों में शाखा अध्यक्ष सुनील कुमार सोदे, महामंत्री दीपक कुमार, गोडियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि कठैत, उपाध्यक्ष कोमल सेलवान, कोषाध्यक्ष राजेश, संरक्षक दाताराम, सचिव राकेश घागट, दीपक, रोहित, अनोश कमार, मुनेश, रणजीत वीर पंवार, मुकेश कुमार सूर्यान, मनोज कुमार, सुनीता देवी, गीता देवी, गुड्डी देवी, रीना देवी, सुमन देवी, निर्मला देवी, अनुज आदि मौजूद रहे।