चाइनीज मांझा बेच रहे तीन धरे
हरिद्वार
सिडकुल पुलिस ने चाइनीज मांझे को लेकर छापेमारी कर तीन दुकानदारों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से छह रोल बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर थाने से जमानत दे दी गई। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने जानकारी दी कि रविवार को चाइनीज मांझे को लेकर अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने ब्रह्मपुरी रावली महदूद में एक आटा चक्की की दुकान पर मांझा बेच रहे आरोपी वंश पुत्र यशपाल को पकड़ लिया। उसके कब्जे से दो रोल मांझे के बरामद हुए। वहीं, ब्रह्मपुरी रावली महदूद से ही प्रवेश कुमार को चाइनीज मांझे के साथ पकड़ा गया।