14सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन
विकासनगर
पुरानी एसीपी, पुरानी पेंशन लागू करने समेत चौदह सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने ऊर्जा निगम और प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए किए गए वादे को पूरा करने की मांग की। कहा कि ऊर्जा मंत्री ने 27 जुलाई को एक माह के भीतर सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देकर आंदोलन स्थगित करवाया, लेकिन पौने दो माह बीत जाने के बाद भी सरकार अब तक अपना वादा पूरा नहीं कर पाई। जिससे विवश होकर अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। मोर्चा ने 21 से 23 सितंबर तक टूल डाउन पैन डाउन आंदोलन का ऐलान किया है।