लखनऊ जंक्शन से 21 अप्रैल को चलने वाली कृषक एक्सप्रेस मऊ स्टेशन तक चलेगी

लखनऊ

रेलवे प्रशासन वाराणसी मंडल में सब-वे यातायात कार्यों के लिए 21 और 22 अप्रैल
को ब्लॉक लेने जा रहा है। इसलिए 21 अप्रैल को लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 05008 कृषक एक्सप्रेस मऊ
स्टेशन तक ही चलेगी। यह ट्रेन मऊ से वाराणसी सिटी के बीच निरस्त रहेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, वाराणसी
मंडल में सब-वे यातायात कार्यों के चलते 21 अप्रैल को लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 05008 कृषक एक्सप्रेस
मऊ स्टेशन तक ही चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन मऊ से वाराणसी सिटी के बीच निरस्त रहेगी। इसी तरह से वाराणसी
सिटी से 22 अप्रैल को लखनऊ जंक्शन के लिए चलने वाली 05007 कृषक एक्सप्रेस मऊ जंक्शन से चलाई जाएगी।
यह ट्रेन वाराणसी सिटी और मऊ के बीच निरस्त रहेगी। एर्नाकुलम-पटना स्पेशल ट्रेन का संचालन एक मई से रेलवे
प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 06359 एर्नाकुलम-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन
एर्नाकुलम से 01मई से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को करेगा। 06359 स्पेशल ट्रेन 01 मई से एर्नाकुलम से
23रू55 बजे प्रस्थान कर अलुवा, त्रिसूर, पालघाट, कोयम्बटूर, त्रिरूप्पुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज,
रामबाग, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते 04 मई को पटना सुबह 06रू30 बजे पहुंचेगी। इसी
तरह से 06360 पटना- एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन पटना से 04 मई से प्रत्येक
मंगलवार को किया जाएगा। 06360 स्पेशल ट्रेन 04 मई को पटना से 16रू30 बजे प्रस्थान कर उसी रास्ते से
एर्नाकुलम 21रू40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कन्फर्म टिकट पर ही यात्री सफर
कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *