पूर्णागिरि में जिओ टावर लगाने की मांग की
चम्पावत।
पूर्णागिरि मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने काली मंदिर के पास जिओ टावर लगाने की मांग की है। कहा कि नेटवर्क समस्या के कारण आए दिन श्रद्धालुओं, व्यापारियों और पुजारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन पांडेय के नेतृत्व में पुजारियों ने टनकपुर तहसील में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा सिद्ध मोड़ से काली मंदिर तक नेटवर्क समस्या के कारण तमाम दिक्कतें आ रही हैं। कहा कि माता के दर्शन को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को संचार सेवा ठीक न होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एसडीएम से संबंधित टेलीकॉम कंपनी को निर्देशित कर मंदिर परिसर में जिओ टावर लगाने की मांग की है। एसडीएम ने पुजारियों को आश्वस्त किया जल्द ही नेटवर्क सुविधा बहाल की जाएगी। यहां मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, सचिव गिरीश पांडेय, कोषाध्यक्ष कैलाश पांडेय, कमलापति पांडेय, जमुना दत्त पांडेय, रमेश तिवारी आदि रहे।