रास्ते के विवाद में 11 पर केस दर्ज
रुडक़ी।
थाना क्षेत्र के हबीबपुर नवादा गांव में दो पक्षों में खेत के रास्ते पर ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इमलीखेड़ा चौकी क्षेत्र के हबीबपुर नवादा गांव में दो पक्षों में खेत के रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा है। एक पक्ष ने विवादित रास्ते में ट्रैक्टर निकालने का प्रयास किया तो दूसरे पक्ष ने ट्रैक्टर निकालने का विरोध किया। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई । उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और दोनों पक्षों की ओर से 5 लोग घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास में काम कर रहे लोगों ने दोनों पक्षों में बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनो पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया की एक पक्ष कि और से तेजपाल, प्रक्षित, भरत सिंह,अर्जुन और दूसरे पक्ष की और से बलदेवा, अंकित,अकुश, गगन, पप्पू उर्फ बिजेंद्र, संगीता, मछला देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।