प्रधानमंत्री मोदी ने बाढ़ की स्थिति पर असम के मुख्यमंत्री से की बात
गुवाहाटी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में बाढ़ की स्थिति को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा से मंगलवार को फोन पर बातचीत की। श्री शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने असम को इस स्थिति से निपटने के लिये हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा, वर्तमान समय में बाढ़ ने लोगों की आजीविका को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। संकट की इस घड़ी में हमारे साथ खड़े होने के लिए आदरनीय मोदी जी का आभार।