श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों ने की डीएम से भेंट
हरिद्वार।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू व महामंत्री ज्ञान प्रकाश पांडे ने संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय से मुलाकात की। इस दौरान अनूप सिंह सिद्धू व महामंत्री ज्ञानप्रकाश पांडे ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पत्रकारों के हितों में योगदान कर रही है। यूनियन सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करता है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी समाज के समक्ष रखने में निर्णायक भूमिका निभाते चले आ रहे हैं। निर्भीक होकर पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकार समाज काम करता है। उन्होंने मांग की कि पत्रकारों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए। साथ ही पत्रकारों पर हो रहे हमलों पर भी रोक लगायी जाए। अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि समाज को लेखनी के माध्यम से जागरूक करने में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन निर्णायक भूमिका निभाती है। शासन प्रशास के साथ समन्वय स्थापित कर अनेकों योजनाओं को भी समाज के समक्ष रखा जाता है। राज्य के पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल अवगत कराएं। जिला अधिकारी से मिलने वाले वालों में संजय शर्मा, पंकज स्वन्नी, देवम मेहता, शिवाकांत पाठक, गुलफाम अली, बबलू थपलियाल, संजय लांबा आदि पत्रकार शामिल रहे।