वन विभाग ने पकड़ी सागौन की लकड़ी, तस्कर फरार
रुडक़ी। धनौरी-दौलतपुर के बीच एक कॉलेज के समीप सागौन के पेड़ चोरी से काटने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापा मारा। वन विभाग की टीम को देखकर वन तस्कर मौके से फरार गए है। टीम ने मौके से वन तस्करों की एक गाड़ी व दो सागौन के कटे हुए पेड़ बरामद किए है। रुडक़ी रेंजर मयंक गर्ग ने बताया कि दौलतपुर गांव मार्ग पर सूचना पर वन विभाग की टीम ने जंगल मे छापा मारा है। टीम को आता देख आरोपी वन तस्कर वहां से फरार हो गए। कटी हुई सागौन की लकड़ी व गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। गाड़ी को सीज कर उसके मालिक पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है