आवास योजना के नाम पर ठगी करने वालों से रहें सावधान: साध्वी
फतेहपुर।
प्रधानमंत्री शहरी आवास व प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले लोग इस समय सक्रिय हैं। लोगों के पास काल करकेे उन्हें गुमराह कर पैसा ठगने का काम करते हैं। जबकि इस योजना में पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों को आवास का लाभ दिया जा रहा है। ऐसे ही एक ठग का नंबर मिलने पर केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उससे बात की तो आभास हुआ कि वह ठग है। परियोजना अधिकारी को कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए लेकिन एक दिन का समय बीत जाने के बावजूद परियोजना अधिकारी कार्य के प्रति उदासीन हैं। साध्वी शीघ्र ही इस मामले पर उच्चाधिकारियों से बात करेंगी।
रविवार को जिले की सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बयान जारी करते हुए कहा कि आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाले लोगों से सावधान रहें। उन्होेने बताया कि कुछ नम्बरों के माध्यम से आवास स्वीकृत कराने के नाम पर धन की मांग की जाती है। ऐसे कई मामले उनके संज्ञान में आए हैं। एक नंबर की जानकारी होने पर उन्होंने स्वयं वार्ता की। अमुक व्यक्ति ने अपने आपको सरकारी कर्मचारी बताया। जो निश्चित रूप से कोई फ्रॉड व्यक्ति था। इस पर उन्होने अपने कार्यालय के माध्यम से परियोजना अधिकारी डूडा को नंबर उपलब्ध कराकर अपेक्षा की थी कि वस्तु स्थिति से अवगत कराएं और ठगी में लिप्त पाए जाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया जाए। परियोजना अधिकारी ने एक दिन का समय बीत जाने के बावजूद कार्यालय को कोई जानकारी नहीं दी। यह उनके कार्य के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। इस मामले को लेकर वह शीघ्र ही उच्चाधिकारियों से वार्ता करेंगी। ठगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराई जाएगी। जिससे लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाया जा सके।