रक्तदान शिविर का आयोजन किया
देहरादून।
इंडियन ऑयल दिवस पर रविवार को पंडितवाड़ी में यूरेका गैस सर्विस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कैंट बोर्ड के निवर्तमान वार्ड सभासद विनोद पंवार ने किया। इस दौरान उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। वहीं 25 लोगों ने रक्तदान किया। महंत इन्दिरेश अस्पताल की टीम ने रक्त एकत्र किया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान की अपील की। इस दौरान संतन सिंह, मोहित, रोहित, उमेश, चंद्रप्रकाश, विमला, किशन, अवधेश महेंद्र आदि मौजूद रहे।