भगवान बुद्ध की मूर्ति बनकर बिक रहे ट्रम्प
बीजिंग
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि, इस बार वजह बयानबाजी नहीं बल्कि उनकी खास मूर्तियां हैं जिन्हें चीन में बेचा जा रहा है। ऑनलाइन बेचीं जा रहीं इन मूर्तियों में ट्रंप को भगवान बुद्ध के रूप में दिखाया गया है। सफेद रंग की इन मूर्तियों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति आंख बंद करके बैठे हैं और उनके हाथ सामने की तरफ हैं, बिल्कुल वैसे जैसे भगवान बुद्ध की प्रतिमाओं में होते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि चीन में इन मूर्तियों को काफी खरीदार भी मिल रहे हैं, जबकि ट्रंप अपने कार्यकाल में बीजिंग के खिलाफ बेहद मुखर रहे थे।
डोनाल्ड ट्रंप की मूर्तियों को चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जाओबाओ पर बेचा जा रहा है, जिसका मालिकाना हक अलीबाबा समूह के पास है। निर्माता द्वारा मूर्तियों को मेक योर कंपनी ग्रेट अगेन स्लोगन के साथ बिक्री के लिए रखा गया है, जो चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप के स्लोगन ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ से मिलता-जुलता है। ट्रंप की मूर्तियों के दाम की बात करें तो, छोटे आकार (1।6 मीटर) वाली मूर्ति की कीमत 999 चीनी युआन या 150 डॉलर है। जबकि इससे बड़ी मूर्ति को 3,999 युआन या 610 डॉलर में बेचा जा रहा है।