हंस फाउंडेशन ने किया नेत्र शिविर का आयोजन

पौड़ी।

हंस फाउंडेशन ने बूंगीदेवी जनकल्याण एवं विकास समिति के हल्दूखाल स्थित कार्यालय में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया । शिविर में क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग आंखों की जांच के लिए पहुंचे। शिविर में 260 लोगों की जांच की गई जिनमें से 57 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया। इनका उपचार फाउंडेशन अपने सतपुली स्थित अस्पताल में निशुल्क करेगी। जबकि अन्य लोगों को चश्मे व दवाइयां वितरित की गई। हंस फाउंडेशन क्षेत्र में समय पर समाज सेवा के कार्य कर रही है। हल्दूखाल में लगे इस शिविर में आस-पास के गांवों से लोग पहुंचे थे।यहां टीम ने सभी की जांच की। इसके बाद चशमे और अन्य दवा वितिरि त की गई। जबकि जिन लोगों में मोतियाबिंद की पहचान हुई उनका ऑपरेशन फाउंडेशन के सतपुली अस्पताल में किया जाएगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभा नेगी, प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता हर्षवर्द्धन नेगी, शिशुपाल सिंह, कुमलानंद शर्मा, प्रदीप गुसाईं, गिरधारी सिंह, रितेश भदूला सहित अन्य लोगों ने शिविर के संचालन में सहयोग किया। हंस फाउंडेशन की ओर से नेत्र चिकित्सक डा. रोहित, मनीष बिष्ट, विवेक भंडारी आदि ने शिविर में मरीजों की जांच की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *