पंजाब में चल रही राजनीति का फायदा पाकिस्तान उठाएगा: बिट्टा
गगल।
पंजाब में चल रही राजनीति का फायदा पाकिस्तान उठाएगा और पहले की तरह अस्थिरता का माहौल पाकिस्तान पंजाब में बना सकता है। यह बात एंटी टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने दिल्ली जाने से पूर्व गग्गल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कही। बिट्टा ने कहा पंजाब में राजनीतिक उथल पुथल सुरक्षा की दृष्टि से कतई भी उचित नहीं है। इस बीच पाकिस्तान की करतूतों से बाज आना होगा। आतंकवाद के कारण 36,000 बेकसूर लोग शहीद हुए हैं। बिट्टा ने कहा जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद आतंकवाद में बड़े स्तर पर कमी आई है। बलिदानियों के स्वजनों के बारे में बोलते हुए बिट्टा ने कहा देश के हर राज्य में शहीद परिवारों को मिलने वाली सहायता एक समान होनी चाहिए।
देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पूछने पर बिट्टा ने कहा कि राकेश टिकैत किसान आंदोलन की आड़ में यूपी में होने वाले चुनाव के लिए राजनीतिक चालें चल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की स्वच्छ राजनीति की सराहना करते हुए बिट्टा ने कहा हिमाचल प्रदेश की स्वच्छ राजनीति अन्य राज्य के राजनीति के मुकाबले काफी अच्छी और साफ है। इस अवसर पर फ्रंट के जिला कांगड़ा इकाई के अध्यक्ष बलविंदर सिंह बबलू सहित बिट्टा के अनेक समर्थक मौजूद रहे। बिट्टा तीन दिन पहले हिमाचल आए थे व इस दौरान उन्होंने कांगड़ा के शक्तिपीठों में पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा हिमाचल के सुहावने मौसम में घूमन का आनंद लिया। वीरवार दोपहर बाद वह दिल्ली वापस रवाना हाे गए।