एनएसयूआई ने किया डोईवाला कार्यकारिणी का विस्तार

 

ऋषिकेश

आगामी विस चुनाव को लेकर एनएसयूआई ने जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव में एनएसयूआई कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए कार्य करेगी। बुधवार को एनएसयूआई ने डोईवाला में कार्यकारिणी का विस्तार किया। डोईवाला में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में डोईवाला एनएसयूआई अध्यक्ष सावन राठौर ने जिलाध्यक्ष सौरभ ममगाईं की संस्तुति पर कार्यकारणी का विस्तार किया। इसमें सतनाम सिंह को विधानसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष, हिमांशु भड़ाना को विधानसभा क्षेत्र महासचिव, मनमीत सिंह, जपनीत सिंह, अंकित मनवाल, अमित मौर्य, राहुल मौर्य, अनुग्रह जेम्स को सचिव मनोनीत किया गया। सावन राठौर ने कहा कि सभी एनएसयूआई व कांग्रेस में विश्वास रखने वाले छात्रों को पदभार दिया गया है। अधिकांश छात्र व युवा वर्ग 2022 में कांग्रेस के साथ खड़ा है। यह सभी पदाधिकारी आगमी चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत दिलाने का कार्य करेंगे। मौके पर राजीव गांधी पंचायत संग़ठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित उनियाल, गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष युवा कांग्रेस राहुल सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष स्वतंत्र बिष्ट, सभासद गौरव मल्होत्रा, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष आरिफ, कांग्रेस नेता करतार नेगी, अमन बिष्ट, रोहित नेगी, अर्चित गौतम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *