पुलिस ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में लगाये रिफ्लेक्टर मिरर
अल्मोड़ा।
जिलेभर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस का सुगम यातायात व्यवस्था के तहत अभियान जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस दुर्घटना संभावित स्थानों को चयनित करने की कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीस अहमद ने नगर भिकियासैंण के पास दुर्घटना संभावित स्थलों को चिन्हित करते हुए दो स्थानों पर रिफ्लेक्टर मिरर व नगर भिकियासैंण में नो पार्किंग स्थलों पर बोर्ड लगाते हुए टैक्सी, वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।