ग्रापए का तहसील स्तरीय चुनाव संपन्न
ललितपुर।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदर तहसील का चुनाव पत्रकार भवन में हुआ। दूसरी बार अभिषेक जैन अनोरा सर्व सम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। जिलाध्यक्ष सुरेश प्रकाश कौन्तेय ने ग्रामीण पत्रकारों के लिए संगठित होकर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील ललितपुर का चुनाव प्रदीप जैन, धर्मेंद्र पाठक, अजित भारती की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं ने ग्रामीण पत्रकारों को संगठित रहकर निष्पक्ष ईमानदारी से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों की आवाज बनकर काम करने का आव्हान किया। अभिषेक जैन पुनरू तहसील ललितपुर अध्यक्ष, संरक्षक शिवनारायण तिवारी, उपाध्यक्ष विशालबाबू शांडिल्य, महासचिव विकास सोनी, सचिव धर्म सिंह, सहसचिव बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष लवकुश तिवारी, मीडिया प्रभारी रामरतन राय, सह मीडिया प्रभारी वृंदावन निवाई, ऑडिटर शंकर छिल्ला, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में तुलसीराम, विवेक, पवन कुमार, आशीष गुप्ता, रानू विदुआ को नियुक्त किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में धर्मेंद्र पाठक, प्रेस क्लब अजीत भारती, अंकित सतभैया, रमेश श्रीवास्तव, प्रदीप जैन, मनोज तिवारी, धर्म सिंह कुशवाहा, बहादुरसिंह कुशवाहा, रामरतन राय, विकास गुप्ता, आनंद प्रकाश गुप्ता, केहर रैकवार, शंकरलाल रैकवार, आशीष गुप्ता, राजेंद्र सिंह, शिवनारायण, पवन कुमार, संतराम यादव, तुलसीराम, रमेश, विकास सोनी, विवेक दोहरे, द्वारका प्रसाद, मनीष, अंकित सतभैया, वृंदावन कुशवाहा, प्रदीप आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला महासचिव आनंद प्रकाश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।