विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर बेबीनार सम्पन्न
ललितपुर।
मुस्कुराएगा इंडिया के तत्वाधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर एक बेबीनार का आयोजन किया गया है। इसमें कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों द्वारा छात्र-छात्राओं को मानसिक बीमारियों से बचने हेतु नियमित योग करने की बात कही गई। इस मौके पर 10 काउंसलर एवं 30 युवा अम्बेसडर का चयन किया गया। इसके साथ ही नेमवि के 2 शिक्षकों 5 विद्यार्थियों को पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। निर्णायक मण्डल में प्रो.संजय गुप्ता, भाई शेली, डा.प्रकाश चैधरी, नीलम बहेरे, रश्मि सोनी आदि शामिल रहीं। बेबीनार को सम्बोधित करती हुई मुख्य वक्ता मिनिस्थी एस नायर ने कहा कि सभी को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना जरूरी है। मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ समाज में भागीदार कर सकता है। बेबीनार को सम्बोधित करते हुए राज्य सम्पर्क अधिकारी अंशुमाली शर्मा ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। हमें अपने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भी सजग एवं सतर्क रहना होगा तथा हमें एक नियमित दिनचर्या अपनानी होगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते लोगों में अवसाद एवं तनाव बढ़ा है। जिसके चलते पूरे विश्व में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ रही है, जो काफी चिंतनीय एवं विचारणीय है। मानसिक स्वास्थ्य जीवन के सभी पहलुओं को प्रभावित करता है। मुस्कुराएगा इंडिया के तत्वाधान में लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को उन्नत करने के लिए जो कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उनसे ललितपुर जनपदवासी निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे। नेमवि प्राचार्य डा.अवधेश अग्रवाल ने बताया कि मुस्कुरायेगा इंडिया बेबीनार के माध्यम से 10 काउंसलर तथा 30 युवा अम्बेसडर का चयन किया गया है जिसमें पुरस्कार हेतु नेमवि से वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.ओ.पी.चैधरी, मनोविज्ञान प्रवक्ता डा.संजीव कुमार शर्मा का चयन किया गया है। छात्रों में मुस्कुरायेगा इण्डिया युवा अम्बेसडर राहुल सहरिया, पूर्णिमा नामदेव, साक्षी दुबे, वंशिका कौशिक, शिवा यादव को चयनित किया गया है। उन्होंने चयनित समस्त काउंसलर एवं छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। मुस्कुरायेगा इंडिया के काउसंलर डा.ओ.पी.चैधरी ने कहा कि आम जनमानस को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, वह प्रशंसनीय है एवं समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति चेतना पैदा करने वाले हैं। काउसंलर एवं मनोविज्ञान प्रवक्ता डा.सजीव कुमार शर्मा ने कहा कि नेहरू महाविद्यालय एवं मुस्कुराएगा इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में संचालित मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान कोरोना काल से चलता आ रहा है। जिसका उद्देश्य ना सिर्फ आम जनमानस को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है,बल्कि मुस्कुराएगा इंडिया काउंसलर के द्वारा लोगों को मानसिक रोगों से मुक्ति दिलाना भी है। ये काउंसलर निशुल्क अपनी परामर्श सेवा दे रहे हैं। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता पैदा करने वाले लेख प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में प्रकाशित कराए जा रहे हैं एवं विचार गोष्ठियों का आयोजन भी किया जा रहा है। बेबीनार में पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डा.सूबेदार यादव, डा.राजेश तिवारी, डा.बलराम द्विवेदी, अखिलेश बबेले, कार्यक्रम अधिकारी डा.वंदना याज्ञिक, साधना नांगल, रामसेवक चंद्राकर, रजनी निरंजन, नरेश निरंजन के अलावा अतुल प्रजापति, अनिल सिंह, रवींद्र चढ़ार, निखिल विश्वकर्मा, रितम्बरा भारती, सक्षम दुबे, सतेन्द्र, निकिता वर्मा, दीप्ति सोनी, निकिता तिवारी, प्रियंका देवी तथा रासेयो के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा.संजीव कुमार शर्मा एवं आभार डा.सूबेदार यादव ने व्यक्त किया।