डीएसीपी को लेकर उग्र आंदोलन की तैयारी
देहरादून।
आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ ने डीएसीपी की मांग को लेकर उग्र आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। जल्द ही संघ आंदोलन की तिथि का ऐलान करेगा। आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ की मंगलवार को होटल द्रोण में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें डॉक्टरों की डीएसीपी यानी समयबद्ध प्रमोशन की मांग को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया गया। संघ के प्रदेश महासचिव डॉ हरदेव सिंह और मीडिया प्रभारी डॉ डीसी पसबोला ने बताया कि लम्बे समय से आयुर्वेदिक डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांग को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद डॉक्टरों की डीएसीपी, निदेशक नियमावली सहित अन्य प्रमुख मांगों पर यदि जल्द कार्रवाई नहीं होती तो संघ उग्र आंदोलन शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि जल्द इसकी तिथि का ऐलान कर दिया जाएगा। प्रांतीय कार्यकारणी की बैठक में निदेशक आयुर्वेद डॉ एमपी सिंह, संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ केएस नपलच्याल, संयुक्त निदेशक डॉ. केसी जंगपांगी, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. डीडी बधानी, डॉ.रमेश नौटियाल, डॉ. सुशील चौकियाल, डॉ. मीरा रावत, डॉ. अजय चमोला, डॉ. वंदना डंगवाल, डॉ. गजेन्द्र बसेरा, डॉ. दीपांकर बिष्ट सहित अनेक डॉक्टर मौजूद थे।