कूर्मांचल परिषद कांवली कराएगी ऐपण और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
देहरादून।
कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद (कांवली शाखा) की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष एसएस ठठोला की अध्यक्षता में कूर्माचल भवन में हुईl संचालन शाखा सचिव दीपा शर्मा ने किया। बैठक में फैसला लिया गया कि 31 अक्टूबर को कूर्मांचल भवन में सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा! इस कार्यक्रम की संयोजक पुष्पा पंत होंगी। शाखा की प्रधान संपादक भारती पांडे ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी “बाटुली” पत्रिका छपाई जाएगी। इसका कार्य दीपावली के पश्चात शुरू किया जाएगा। महिलाओं द्वारा कुमाऊँ की पारंपरिक गेरू पर बिस्वार से और पेंट द्वारा निर्मित ऐपण कला प्रतियोगिता और बच्चों की चित्रकला व समान्य ज्ञान प्रतियोगिता मकर संक्रांति पर 16 जनवरी कराई जाएगी। इस कार्यक्रम की संयोजक गीता भट्ट होंगी। बैठक में संरक्षक प्रकाश चन्द्र लोशाली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारती पांडे, कोषाध्यक्ष संतोष जोशी, सह सचिव दया बिष्ट, सांस्कृतिक सचिव प्रेमलता बिष्ट, सह सांस्कृतिक सचिव कमला जोशी, बबीता साह, संगठन सचिव आशा जोशी भी मौजूद रहे।