बागेश्वर में ई-रिक्सा का शुभारंभ
बागेश्वर।
नगर पालिका के तत्वावधान में नगर में ई-रिक्शा का संचालन शुरू हो गया है। क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल तथा जिलाधिकारी विनीत कुमार ने हरी दिखाकर रिक्शों को रवाना किया। पहले दिन दो रिक्शे चले, जो बाद में बढ़कर छह हो जाएंगे। विधायक दास ने कहा कि कम पैसे में पालिका ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का काम किया है। जो स्वागतयोग्य कदम है।