युवती ने गंगनहर में लगाई छलांग, घायल
रुड़की
कलियर दरगाह में परिवार के साथ जियारत करने के लिए आई एक युवती ने पुरानी गंगनहर में छलांग लगा दी। जिससे युवती घायल हो गई। पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल भिजवाया। यूपी बनारस के मुगलसराय से एक परिवार चार दिन पहले दरगाह में जियारत करने के लिए आया हुआ था। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे परिवार के साथ आई 24 वर्षीय युवती ने अचानक से पुरानी गंगनहर पुल से छलांग लगा दी। गंगनहर में पानी कम होने के कारण नीचे पड़े पत्थर पर गिरने से वह घायल हो गई। परिजन और स्थानीय लोग गंगनहर में नीचे पहुंचे और युवती को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवती को एंबुलेंस की मदद से रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि एक युवती ने गंगनहर में छलांग लगाई। युवती को बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।