नेत्र सर्जन ने दी अस्पताल में ज्वाइनिंग
रुड़की।
सिविल अस्पताल में नेत्र रोगियों को फिर से उपचार मिल पाएगा। देहरादून से तबादला होकर आए नेत्र सर्जन ने बुधवार को अस्पताल में ज्वाइनिंग दे दी। सिविल अस्पताल रुड़की के नेत्र सर्जन डॉ. महेश खेतान का देहरादून तबादला कर दिया गया था। तबादले के बाद उन्हें 26 अक्तूबर को अस्पताल से रिलीव कर दिया गया था। उसके बाद से अस्पताल में आंखों के मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा था। आंखों के मरीज वापस लौट रहे थे।। देहरादून से स्थानांतरित होकर आए नेत्र सर्जन डॉ. राजेश्वर पांडेय ने बुधवार को सिविल अस्पताल पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि नेत्र सर्जन ने ज्वाइनिंग दे दी है। वह आठ नवंबर से ओपीडी में बैठेंगे।