एनएसएस शिविरों में जागरूकता फैला रहे छात्र

विकासनगर

पछुवादून से जौनसार बावर क्षेत्र तक स्कूल, कॉलेजों में चल रहे एनएसएस शिविरों में छात्र उत्साह दिखा रहे हैं। छात्र-छात्राएं जगह-जगह सफाई अभियान चलाने के साथ गांव-गांव में लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालीपुर की एनएसएस इकाई ने पांचवें दिन गांव में जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों से नशे के खिलाफ जागरूकता के संकल्प पत्र भी भरवाये। अभियान में भूपेन्द्र सिंह, राजमोहन, अंजलि, सादिया, स्वाति, तनु, नितिन, मुस्कान, दीपिका, आरिफ, कुनाल शर्मा आदि शामिल रहे। राइंका बरोटीवाला की एनएसएस इकाई के छात्रों ने शिविर के दूसरे दिन खेड़ा पछुवा में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए संकल्प पत्र भी भरवाये। अभियान में अभिषेक दीक्षित, टीकम सिंह, वीणा राणा, रजनीश, खुशी, प्राची, सुनील आदि शामिल रहे। वहीं, श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता की एनएसएस इकाई ने शिविर के चौथे दिन ठाणा गांव में पौधरोपण अभियान चलाया। छात्र-छात्राओं ने जगह-जगह फलदार, फूल और छायादार पौधे रोपकर ग्रामीणों को उनके संरक्षण को प्रेरित किया। शिविर के बौद्धिक सत्र में रूमन टेक्नोलॉनी बैंगलोर से आए मनोज और नवीन कुमार ने छात्र-छात्राओं को स्किल इंडिया की जानकारी दी। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कुलदीप चौधरी, डॉ. सुनील कुमार, सीमा पुंडीर, नीना शर्मा, देशराज सिंह, अर्जुन, विनोद, अंजलि, अंजू, कोमल, कुसुम, निकिता, नीतू, पुनीता, प्रियंका, ऋषिता, शीतल, महिमा आदि मौजूद रहे।
हरबर्टपुर में विशेष शिविर शुरू: राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर मंगलवार को फतेहपुर में शुरू हुआ। बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र बिष्ट और ईओ सुरेन्द्र कुमार ने शिविर का शुभारम्भ किया। इस दौरान पालिका की ओर से विद्यालय को डस्टबीन भी प्रदान किए गये। साथ ही मुख्य अतिथि ने एनएसएस छात्र-छात्राओं को उनके समाजिक योगदान और भूमिका के प्रति जागरूक भी किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अविनाश चौहान, कार्यक्रम अधिकारी केपी सती, आरती, सुनीता, ममता, विशाल, मोहित, कुंदन, मनोज आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *