बाढ़ पीडि़तों का दुरूख दर्द बांटने व राहत सामग्री वितरित करने पहुंचे डीसीडीएफ चेयरमैन

परसेण्डी ।

लहरपुर- हरगांव विधानसभा तहसील लहरपुर के अंतर्गत विकास क्षेत्र बेहटा की ग्राम पंचायत रतौली डीह में बाढ़ पीडि़तों का दुख दर्द बांटने एवं राहत सामग्री बांटने के लिए सत्य प्रकाश मिश्रा डीसीडीएफ  चेयरमैन के द्वारा राहत सामग्री वितरण की तथा मौके पर बाढ़ पीडि़तों की समस्याओं को भी जाना। बाढ़ पीडि़तों ने बताया कि खुले आसमान के नीचे ठंड के मौसम में रात्रि बितानी पड़ रही है। प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की मांग प्रशासन सूची तथा गांव तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग के पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया है। कोटे की दुकान पर राशन लेने के लिए शारदा नदी बीच में होने गांव के बीच में होने के कारण 25 किलोमीटर का चक्कर लगाकर राशन लेने जाते हैं। बच्चों की पढ़ाई के लिए निकट कोई प्राथमिक विद्यालय भी नहीं है। ग्रामीणों ने बताया चार.पांच किलोमीटर की दूरी में कोई प्राथमिक विद्यालय नहीं है। जिससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मतदान के समय हमें 20 से 25 किलोमीटर का चक्कर लगाकर मतदान स्थल पर जाना पड़ता है। हमारे यहां की आबादी भी लगभग 2000 के लगभग नदी के पार निवास करते हैं। मतदान के मतदान केंद्र भी रतौली डीह में बनाने की मांग की। 1 वर्ष पूर्व गांव में विद्युत भाग के द्वारा ट्रांसफार्मर तथा लाइन खींची गई लेकिन आज तक ग्रामीणों को लाइट की सुविधा नहीं मिल पा रही। संपूर्ण गांव में  विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगल पुरवा चैराहे से रतौली होते हुए बाजपेई के झाला तक तत्काल सड़क मार्ग का निर्माण हो। ग्रामीणों ने  बताया कि अभी तक तहसील प्रशासन से कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया है। सत्य प्रकाश मिश्रा डीसीडीएफ  चेयरमैन ने मौके पर ही उपजिलाधिकारी लहरपुर से फोन पर वार्ता की तथा बाढ़ पीडि़तों की सहायता तत्काल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिये। पत्रकार एवं जिला संयोजक भाजपा मीडिया मनोज कुमार त्रिवेदी के द्वारा मौके पर ही विद्युत विभाग के अधिकारियों से विद्युत हेल्पलाइन नंबर पर मोबाइल से वार्ता कर तत्काल विद्युत आपूर्ति कराने की वार्ता की। इस अवसर पर ममता भार्गव ग्राम प्रधान, श्रीकृष्ण भार्गव प्रधान प्रतिनिधि, वरिष्ठ समाजसेवी गिरजा शंकर मिश्रा, क्रय विक्रय समिति के चेयरमैन तरूण मिश्रा, संतोष अग्निहोत्री, श्रीकृष्ण भार्गव, आशुतोष द्विवेदी, बृजेश कुमार द्विवेदी, सुरेश कुमार द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी, मौजी लाल द्विवेदी, अली हसन, समस्त प्रधान व बीडीसी सदस्यों सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *