उत्तराखंड मे कोरोना के 21 नए केस
देहरादून।
उत्तराखंड में दिवाली के बाद पहली बार एक ही दिन में कोरोना के 21 नए मरीज मिले हैं। मंगलवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में दस, देहरादून में पांच, हरिद्वार में दो, चमोली, पौड़ी, नैनीताल और चम्पावत में एक-एक नए मरीज मिले हैं। जबकि आठ मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इससे एक्टिव मरीजों की संख्या 150 हो गई है। मंगलवार को राज्य में संक्रमण की दर भी 0. 22 प्रतिशत रही है।
मंगलवार को कुल 9400 सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 12 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य के रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में फिलहाल एक भी एक्टिव मरीज नहीं हैं। इधर मंगलवार को राज्य में एक बार फिर टीकाकरण की रफ्तार बढ़ गई है। राज्य भर में 58 हजार से अधिक लोगों को टीके लगाए गए हैं। पिछले एक माह से राज्य में टीकाकरण की रफ्तार बेहद धीमी चल रही थी। इसके बाद मंगलवार को टीकाकरण अभियान में भी तेजी आई है।