UTTARAKHAND जिला योजना समिति सदस्यों का 18 को होगा चुनाव November 11, 2021 admin 0 Comments नैनीताल। जिला योजना समिति सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। समिति के 23 सदस्यों के लिए 18 नवंबर को मतदान होगा। उसी दिन मतगणना होगी। डीएम ने चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए उप जिला निवार्चन अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं।