बिजली की चिंगारी से करब और पुआल में लगी आग
अलीगढ़ |
लोधा क्षेत्र के गांव ताजपुर रसुलपुर के कई ग्रामीणों के करब और पुआल रखे थे। बिजली की चिंगारी से रामवीर व राहुल के पुआल में आग लग गई। आग की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंचे, लेकिन, बीच में ही दमकल का पानी खत्म हो गया। आधे घंटे बाद फिर से दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि रामवीर की पांच बीघा करब और पांच बीघा का पुआल जल गया। इसके अलावा राहुल का 10 बीघा का पुआल जल गया।