सीएम योगी ने मुरादाबाद में कोविड कमांड सेंटर का किया निरीक्षण
मुरादाबाद
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार को हेलीकॉप्टर से मुरादाबाद के सर्किट हाउस पहुंचे। वहां पर सलामी लेने के साथ ही अधिकारियों से औपचारिक मुलाकात की। इसके बाद सड़क द्वारा सीधे सर्किट हाउस से लोकोशेड पुल होते हुए कलेक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर पहुंचे। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही।
मुख्यमंत्री का काफिला जब दिल्ली रोड से गुजरा तो ट्रैफिक रोक दिया गया। इसको लेकर कई जगह राहगीरों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई लेकिन पुलिस ने किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी। काफिला गुजरने के बाद ही लोगों को जाने की इजाजत दी गई। कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करने बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अचानक मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे और वहां कामकाज का जायजा लिया। इसके बाद सीएम सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह, डीआईजी शलभ माथुर, डीएम राकेश कुमार सिंह और एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत अन्य अफसर मौजूद थे।
सीएम के दौरे से पहले पुलिस की घेराबंदी
मुख्यमंत्री के दौरे से पहले पुलिस के तेवर बदल गए। सुरक्षा के नाम पर पुलिस ने तगड़ी घेराबंदी कर ली। इससे आम लोगों को तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। सीएम को दोरे से दो घंटे पहले ही पीलीकोठी से गुरहट्टी जाने वाले रास्ते पर बेरीकेडिंग कर दी। इससे दवा और डाक्टर को एक्सरे दिखाने जा रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जैन मंदिर पर मौजूद पुलिस ने बीमार लोगों की भी नहीं सुनी। सख्ती के साथ वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले रास्ते पर भी घेराबंदी रही।