ससुराल से घर वापस जा रहे युवक की सडक हादसे में मौत
अलीगढ़।
खैर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार/मंगलवार रात अज्ञात वाहन की चपेट से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। रात गांव अंडला के पास अलीगढ के मोहल्ला किशनपुर निवासी 30 वर्षीय राजकुमार बघेल पुत्र सुखराम बघेल खैर के गांव पला नयावांस में दिनेश बघेल के यहां ससुराल में आया था। रात को वापस लौटते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे सीएचसी लेकर आई, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई युवक की मौत की खबर स्वजन को मिलने पर हाहाकार मच गया।
बताते हैं कि 11 साल पहले राजकुमार की शादी खैर के गांव पला से हुई थी। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। अलीगढ में हलवाई का काम करता था। उसने अपने पीछे पत्नी विमलेश, दो बच्चों को रोते बिलखते छोडा है। मृतक के भाई किशनलाल ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।