विधान सभा चुनाव में आप पार्टी दिखायेगी दमखम -सरकार बनाने में अदा करेगी महत्वपूर्ण भूमिका
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी दमखम से संजय सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और उप्र में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। यह दावा पार्टी के सहप्रभारी निर्मल मिश्र ने तरुण मित्र से किया। कहा कि उप्र की योगी सरकार लगभग हर मोर्चे पर फेल है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खत्म है और अपराध के नाम पर चुन चुन कर वर्ग विशेष के निरपराध लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। गरीब निशाने पर है, महंगाई सातवें आसमान पर है और कोरोना के प्रकोप से पूरा प्रदेश कराह रहा है । मुख्यमंत्री को अपनी जनता की जगह असम और बंगाल के चुनाव दिखाई दे रहे हैं। जनता इन्हीं सब मुद्दों पर योगी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर खदेड़ देगी।कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल को उप्र के जनता के सामने रख कर विधानसभा चुनाव में भाग ले रही है और हम 22 में उप्र में संजय सिंह के नेतृत्व में सत्ता हासिल कर प्रदेश की जनता को योगी सरकार के जुल्मों से निजात दिलाएंगे। उन्होंने दिल्ली में केजरीवाल सरकार के कार्यो का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली ने गरीब आदमी को तवज्जो दी, महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को सुनिश्चित किया और आम आदमी की जरूरतों जैसे बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के ढाँचे में महत्वपूर्ण सुधार किये जिसकी बदौलत आज दिल्ली के सरकारी स्कूल भी निजी स्कूलों को मात दे रहे हैं। अस्पतालों में इलाज की सभी सुविधाएं आम जनता को हासिल हैं और शहरी क्षेत्रों में सड़कों, पुलों का जितना निर्माण केजरीवाल सरकार ने किया है उतना कभी नहीं हुआ। हम उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के बाद इसी मॉडल पर काम करेंगे। केजरीवाल सरकार कोरोना से निपटने के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही है जिससे प्रभावित होकर प्रधानमंत्री ने अन्य राज्यों को भी कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली मॉडल पर काम करने का आह्वान किया। एक सवाल के जवाब में कहा कि उप्र के राजनीतिक दल चेतनाशून्य हो चुके हैं और उन्हें भाजपा सरकार के कुशासन से उकताई जनता के लिए कोई नीति नहों है। कहा मायावती डरी हुईं है कि कहीं जेल न भेज दी जाएं तो अखिलेश भी 22 में बिना संघर्ष और नीति के सत्ता में लौटने के मुंगेरीलाल वाले सपने देख रहे हैं। कांग्रेस तो बिना सींग वाली गाय बनकर रह गई है। ऐसे हालातों में प्रदेश की जनता की तड़प केवल संजय सिंह सुन रहे हैं और इसे सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष कर रहे हैं। उनके साथ समर्पित नौजवानों की टीम है जो अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने का सपना देख रहे हैं और यह अवसर उन्हें 22 में उत्तर प्रदेश की जनता देगी। जिला पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी की भागीदारी को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी 500 से अधिक स्थानों पर चुनाव लड़ा रही है और हमारी पार्टी द्वारा समर्थित अधिकांश प्रत्याशी ग्राम सभाओं के साथ क्षेत्र व जिला पंचायतों में पहुंचकर ग्राम स्वराज्य को मजबूत करने का काम करेंगे। एक सवाल में कहा कि आम आदमी पार्टी अलग बुन्देलखण्ड राज्य का समर्थन तो करती ही है उप्र को भी 4 राज्यों में बांटने का समर्थन करती है। चुनाव लड़े जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा अगर पार्टी निर्देश देगी तो अवश्य लड़ूंगा और अपने क्षेत्र की जनता के दु:ख दर्द को विधानसभा के पटल पर उठाने का कार्य करूँगा।