मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 21 जोड़ों ने लिए सात फेरे

अमेठी

बहादुरपुर ब्लाक परिसर में  तिलोई के नौ, सिंहपुर के दो और बहादुरपुर के 10 जोड़े मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत परिणय सूत्र में बंध गए।

देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में बहादुरपुर ब्लाक के गंगा देवी अजय, पिकी गोविदा, प्रीति श्रृवण, उमा पवन, पूजा रवीन्द्र, निशा हरिकेश, उमा बब्बन, बब्ली संजय, गीता अरुण और हिमांशी पिकू ने सात फेरे लिए। तिलोई ब्लाक से सुष्मिता हरिकेश, रेखा अशोक, राजकुमारी जगदेव, अर्चना अरुण, शिव देवी अजय, नीलम शुभन, रेनू रामसुमेर, ममता सुनील, उर्मिला राम अभिलाष तथा सिंहपुर के रेखा कन्हैया लाल व पूजा राकेश का सामूहिक विवाह पंडित रमेश त्रिपाठी व पंडित राम नरेश त्रिपाठी ने हिदू रीति-रिवाज से संपन्न कराया। इन सभी जोड़ों का कन्यादान राज्य महिला आयोग की सदस्य अनिता सचान व भाजपा विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने किया और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। बीडीओ राजेश शर्मा ने बताया कि शासन स्तर पर परिणय सूत्र में बंधने वाले प्रत्येक जोड़े को 10 हजार रुपये की गृहस्थी का समान के साथ 35 हजार रुपये का चेक भेंट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *