कोविड -19अहैतुक सहायता सैल में आवेदन दे: एडीएम
हमीरपुर ।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से मृतक के आश्रितों / निकटतम परिजनों को मु0 50,000/ मृतक के रू0 की अनुग्रह धनराशि शासनादेश के क्रम में उपलब्ध करायी जानी है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में कोविड- 19 अहेतुक सहायता आवेदन पत्र प्राप्ति सेल को संचालित किया गया है। पीडि़त परिवारों के निकटतम परिजन प्रात: 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे के मध्य निर्धारित प्रारूप में समस्त संलग्नकों सहित आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस हेतु जनपद के समस्त राजस्व अधिकारियों / कर्मचारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा समस्त समाजसेवियों से अपेक्षा है कि कोविड-19 के संक्रमण से मृतक के आश्रितों / निकटतम परिजनों को मु0 50,000 / – रू0 की अनुग्रह धनराशि उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में यदि कोई भी व्यक्ति संज्ञान में आये तो उसे तत्काल आवेदन पत्र भरकर जमा करने हेतु प्रेरित करें।इस हेतु अन्य जानकारी प्राप्त किये जाने के सम्बन्ध में व्हाट्सएप 9415605108 7607733309 है।