मैक्स अस्पताल में लीवर क्लिनिक का शुभारंभ
देहरादून।
मैक्स सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में मंगलवार को लीवर क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। जिसमें लीवर की बीमारियों के रोगियों की बेहतर देखभाल की जा सकेगी। बीमारियों के साथ लीवर सिरोसिस या लीवर ट्रांसप्लांट के अंतिम चरण के उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। क्लीनिक का शुभारंभ निदेशक, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉ. रविकांत गुप्ता, सलाहकार और विभागाध्यक्ष लीवर प्रत्यारोपण एवं जीआई सर्जरी विभाग डॉ मयंक नौटियाल, सलाहकार, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉ. मयंक गुप्ता, सलाहकार, लीवर प्रत्यारोपण और जीआई सर्जरी विभाग करमजोत सिंह बेदी, वॉइस प्रेजिडेंट यूनिट हेड डॉ. संदीप सिंह तंवर ने किया। इस क्लिनिक में रोगियों को सहायता और सलाह देने के लिए लीवर चिकित्सक और सर्जन उपलब्ध रहेंगे। लीवर के रोगी जो पीलिया से पीड़ित, शराब से लीवर संबंधित समस्याएं, अंतिम चरण में लीवर सिरोसिस, फैटी लीवर, लीवर कैंसर, वायरल हेपेटाइटिस अपने मौजूदा स्वास्थ्य रिकॉर्ड के साथ विशेषज्ञों तक पहुंच सकते हैं। उपचार प्रोटोकॉल की राय ले सकते हैं। यह क्लिनिक लीवर स्वास्थ्य से संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लेने के इच्छुक रोगियों के लिए प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को शाम तीन बजे से चार बजे तक खुला रहेगा। लीवर क्लिनिक में एंडोस्कोपी, लीवर प्रोफाइल, फाइब्रो स्कैन, लीवर बायोप्सी, लीवर की सर्जरी आदि सुविधाएं मिलेगी।