विधायक ने किया पीएचसी भवन निर्माण का शिलान्यास

रुड़की।

कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने मंजूर हुए पीएचसी के भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने पीएचसी को सीएचसी बनाने के प्रयास किए जाने की बात कही। कलियर विधायक ने कलियर में पीएचसी का भवन मंजूर कराया था। भवन के कलियर दरगाह अब्दाल शाह के पास खाली पड़ी भूमि का चयन किया गया था। प्रशासन ने भूमि की पैमाइश कर स्वास्थ्य विभाग के हैंड ओवर कर दिया था। शनिवार को विधायक फुरकान अहमद ने पीएचसी के निर्माण कार्य का फीता काटकर शिलान्यास किया। हालांकि पीएचसी का निर्माण कार्य दो दिन पहले शुरू हो गया था। शिलान्यास के बाद विधिवत रूप से पीएचसी के भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। विधायक ने बताया कि कलियर में पीएचसी के भवन निर्माण के लिए शासन ने 169.85 लाख का बजट तय किया गया है। भवन निर्माण के लिए बजट की आधि राशि 76.43 लाख जारी कर दी गई है। पीएचसी बनने से कलियर में देश विदेश से आने वाले अकीदत मन्दो व आसपास के क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली, सभासद हसरती, गुलसाद सिद्दीकी, नाजिम त्यागी, दिलशाद, इश्तिकार अली, डाक्टर जमशेद, नैन सिंह, रहीश अहमद, इसरार शरीफ,अमजद मलिक, वरीश ,सफीक मलिक, उस्मान, पप्पू, मोबीन अल्वी, भूरा गोल्डन, असलम, माजिद, इंतजार राणा, अकबर, इमरान, गुलजार,अनीस, सुहैब, तसुव्वर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *