संदिग्ध परिस्थितियों में 10वीं का छात्र लापता
रुड़की।
स्कूल के लिए घर से निकला दसवीं कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का शक्ति विहार कॉलोनी निवासी राजन सिंह (15) बीएसएम स्कूल में कक्षा 10 का छात्र है। गुरुवार को राजन घर से ट्यूशन और स्कूल के लिए जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन देर शाम तक भी राजन घर नहीं लौटा। परिजनों को चिंता सताने लगी तो राजन की आसपास काफी तलाश की गई। लेकिन राजन के बारे में कहीं से भी कोई ठोस सुराग परिजनों को नहीं मिल पाया। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि पिता पहल सिंह की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी गंगनहर पुलिस खंगाल रही है। परिचितों से भी पूछताछ जारी है। छात्र को सकुशल बरामद करने के लिए कोतवाली से एक टीम का गठन किया गया है।