25 दिसम्बर से दो दिवसीय डांडी कांठी महोत्सव

 

देहरादून। उत्तराखंड सांस्कृतिक विरासत को बचाने के उद्देश्य से डांडी कांठी क्लब द्वारा दो दिवसीय डांडी कांठी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन भाजपा कार्यालय की प्रस्तावित भूमि रिंग रोड लाडपुर में किया जाएगा। क्लब की ओर से गुरुवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान ये जानकारी दी गयी। क्लब अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल ने कहा कि पर्वतीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत इस महोत्सव में पहले दिन उत्तराखंड लोक संस्कृति के ध्वज वाहकों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। महोत्सव में पर्वतीय भू भाग के विभिन्न छेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रतिभाओं को डांडी काँठी सम्मना से सम्मानित किया जाएगा। जबकि दूसरे दिन निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मंत्री सुबोध उनियाल, छेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ भी उपस्थित रहेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान कृष्णानंद भट्ट, नरेश रावत, राम चमोली, प्रकाश बडोनी, नीरज जोशी, दिनेश शर्मा, चंद्र दत्त सुयाल, ललित मोहन लखेड़ा, निखिल जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *