डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई
देहरादून। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर घंटाघर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर यूनियन के राष्ट्रीय संगठन महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश वैध ने लोगों से डॉ डॉ भीम राव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चने की अपील की। उन्होंने कहा कि जल्द ही यूनियन की ओर से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, सीएम को ज्ञापन भेजा जाएगा। जिसके तहत स्कूलों में संविधान की पढ़ाई करवाने की मांग की जाएगी। इस दौरान नगर अध्यक्ष सोनू खैरवाल, नगर सचिव अरुण, संजीव साहनी, संजय बिरला, संदीप कुमार, सोनू, चन्दर, सचिन, राहुल आदि मौजूद रहे।