एसडीएम ने बेटी का जन्मदिन जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया
पिथौरागढ़। डीडीहाट के एसडीएम अनुराग आर्या ने अपनी बेटी का जन्मदिन जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाया। रविवार को एसडीएम अपनी बेटी रिद्धि आर्या पत्नी सरिता महर के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिनेमा लाइन क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों के साथ केक काटकर अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया। साथ ही उन्होंने बच्चों को पाठ्य सामग्री भी वितरित की। यहां बजरंग दल प्रांत सुरक्षा प्रमुख सोनम पाण्डेय, तपन रावत, विजय सहित कई लोग मौजूद रहे।