कोठली के आशुतोष सती बने आईएएस
चमोली। नारायणबगड़ विकासखंड के आशुतोष सती ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए आईएएस बनकर गांव और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। आशुतोष सती के बड़े भाई भी आईएएस हैं और वर्तमान में झारखंड कैडर में सेवाएं दे रहे हैं। आशुतोष के चाचा शिव प्रसाद सती ने बताया कि उनके बड़े भाई कांता प्रसाद सती देहरादून जिले में शिक्षक हैं। जिनके दोनों बेटों ने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर चमोली जिले और कोठली गांव का नाम रोशन किया है। आशुतोष की सफलता पर गांव में उत्साह का माहौल है।