देश को आगे ले जाने का काम करें युवा
रुड़की। चमन लाल महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट की ओर से नेशनल यूथ फेस्टिवल के अंतर्गत विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आरएसएस विभाग प्रमुख चिरंजीवी ने कहा कि युवा शक्ति स्वामी विवेकानंद के आदर्शों, सिद्धांतों और उनके दर्शन से प्रेरणा पाकर देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाए। युवा शक्ति उनके पद-चिन्हों पर चलकर अपने जीवन को सार्थक बनाने के साथ-साथ समाज एवं राष्ट्र को नई दिशा प्रदान कर सकती है। महाविद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष अतुल हरित ने कहा कि भारत में समय-समय पर महापुरुषों ने जन्म लेकर मानवता को राह दिखाने का काम किया है। उनमें स्वामी विवेकानंद ने अपने आदर्शों, सिद्धांतों और कर्मों से विशेष रूप से युवाओं को प्रभावित किया। उनका जीवन आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहा है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा पाकर मानवता और राष्ट्र की सेवा में जुट जाना चाहिए। भारत को भौतिक विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक विकास की ओर भी ले जाना चाहिए। कार्यक्रम में 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की के कार्यवाहक कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल भरत छेत्री, कार्यालय अध्यक्ष रवि कपूर, 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर राजेंद्र सिंह तथा एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संयोजन एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. अपर्णा शर्मा ने किया। इस अवसर पर विकास, सपना, विशाखा, छोटी, शुभम, सलमान, बॉबी आदि उपस्थित रहे।