पांच के खिलाफ गुंडा ऐक्ट की संस्तुति
रुड़की। चुनाव में शांति और कानून व्यवस्था बनाने को लेकर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस आपराधिक छवि वाले लोगों के खिलाफ गुंडा ऐक्ट की कार्रवाई कर रही है। खानपुर एसओ संजीव थपलियाल ने बताया कि गुरपेज पुत्र बलदेव तथा बलदेव पुत्र बुधसिंह निवासीगण अबदीपुर, बलदेव पुत्र मान सिंह निवासी मदारपुर व मुल्की पुत्र शीशराम निवासी ग्राम सिकंदरपुर के खिलाफ 110 जी गुंडा ऐक्ट की संस्तुति उच्च अधिकारियों को भेजी गई है। उधर, लक्सर पुलिस ने लक्सरी मोहल्ला निवासी नवाब पुत्र मंजूरा के खिलाफ 110 जी गुंडा ऐक्ट की संस्तुति सीओ कार्यालय के मार्फत एसडीएम लक्सर को भेजी है।