नामांकन पत्रों की जांच पूरी, 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

ऋषिकेश। दो दिन चली नामांकन पत्रों की जांच रविवार को पूरी कर ली गई। एक भी प्रत्याशी का नामांकन निरस्त नहीं हुआ है। लिहाजा ऋषिकेश सीट पर 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सभी के भाग्य का फैसला 10 मार्च को होगा।
ऋषिकेश विधानसभा सीट के लिए 21 जनवरी से 28 जनवरी तक नामांकन पत्र भरे गए। 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई, जो रविवार तक चली। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डा. अमृता शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाए गए। किसी तरह की त्रुटि नहीं मिली। नामांकन पत्र जांच के बाद अब 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। कांग्रेस के जयेंद्र रमोला, भाजपा के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल, यूकेडी के मोहन सिंह असवाल, शिरोमणि अकाली दल के जगजीत सिंह, उत्तराखंड जनता पार्टी अनुप सिंह राणा, सपा प्रत्याशी कदम सिंह बालियान, उत्तराखंड जनएकता पार्टी के कनक धनाई, उत्तराखंड रक्षा मोर्चा की बबली देवी, आम आदमी पार्टी के राजे नेगी, न्याय धर्म सभा पार्टी के संजय श्रीवास्तव, निर्दलीय ऊषा रावत, मनमोहन नेगी, शूरवीर सिंह सजवाण और संदीप बस्नेत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *