बाजारों की रौनक लौटी

रुड़की। मतदान संपन्न होने पर मंगलवार को रुड़की के बाजारों की रौनक लौट आई। शहर के अन्य जगहों पर भी लोगों की चहल-पहल रही। शादी का सीजन होने के कारण भी लोग खरीदारी के लिए पहुंचे। मंगलवार को सिविल लाइंस बाजार, मेन बाजार, नगर निगम पुल, नया पुल और शहर के कई अन्य जगहों पर थोड़ी देर के लिए जाम भी देखने को मिला। सोमवार को मतदान को लेकर सरकारी विभाग और शहर का समस्त बाजार बंद था। केवल मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की भीड़ देखने को मिली थी। इसके अलावा शहर के बाजार व अन्य जगहों पर सन्नाटा सा पसर हुआ था। हाईवे पर न के बराबर वाहन थे। इससे पहले प्रचार अभियान के दौरान भी बाजारों में भीड़ कम नजर आ रही थी। मंगलवार को बाजार खुलने पर लोगों ने घरों से बाहर निकलना शुरु कर दिया। सुबह से ही सिविल लाइंस बाजार, मेन बाजार, आजाद नगर बाजार, बीटी गंज बाजार,मच्छी मोहल्ला रोड समेत शहरभर में लोगों की काफी भीड़ भाड़ देखने को मिली। इस दौरान बाजारों में हल्का फुल्का जाम भी लगता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *