ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं का होगा सम्मान 

ऋषिकेश। जनकल्याण नवचेतना विकास समिति ने इस बार होली मिलन महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। महोत्सव में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। रविवार को जनकल्याण नवचेतना विकास समिति की गुमानीवाला स्थित पंचायत भवन में आयोजित बैठक में अध्यक्ष किशन सिंह नेगी ने होली मिलन समारोह के आयोजन का प्रस्ताव रखा। इस पर सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की। साथ ही निर्णय लिया कि होली मिलन महोत्सव में ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न विधाओं में सेवा सहयोग देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। संरक्षक पीके भट्ट ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में लोक परंपराओं, मान्यताओं, संस्कृति का विकास करना है। जिसके लिए समिति तत्पर रहती है। समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी ने कहा कि समिति आने वाले समय में ग्रामीण स्तर पर अनेक जन उपयोगी कार्यों को अंजाम देगी, इसका लाभ सम्पूर्ण ग्राम सभा को होगा। सतपाल राणा ने कहा कि आने वाले समय में समिति संपूर्ण ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को प्रेरित करेगी, ताकि पंचायत द्वारा कूड़े के लिए जो वाहन निर्धारित किया गया है, उसी में सभी अपने घरों का कूड़ा डालें। मौके पर इंद्रमणि जोशी, प्रभा थपलियाल, पुष्पा मित्तल, लक्ष्मी सेमवाल, विजय भंडारी, उमेद भंडारी, मदन सिंह धनोला, सुनीता खंडूड़ी, पुष्पा मित्तल, संदीप भट्ट, डा. सुनील दत्त थपलियाल, विकास गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *