लैपटॉप सहित खोया बैग वापस लौटाया

ऋषिकेश। त्रिवेणीघाट चौकी पुलिस ने लैपटॉप सहित खोया हुआ बैग वापस मालिक को लौटाया। बैग हरिद्वार जाते समय विक्रम वाहन में रह गया था।
त्रिवेणीघाट चौकी इंजार्च जगत सिंह ने बताया कि स्वामी अवधूत रघुनाथ आचार्य निवासी दंडी आश्रम, मायाकुंड, ऋषिकेश ने पुलिस को एक तहरीर देकर बताया कि 17 फरवरी को वे ऋषिकेश से विक्रम में बैठकर चंडीघाट हरिद्वार गए थे। चंडीघाट पर जल्दबाजी में विक्रम वाहन से उतर गए। उनका बैग वाहन में रह गया। इसमें लैपटॉप था। काफी खोजबीन के बाद भी बैग नहीं मिला। बैग में लैपटॉप, नकदी और जरूरी सामान रखा था। पुलिस ने सीसटीवी कैमरों की मदद से वाहन मालिका का पता लगाया। मालिक से पता चला कि उनका वाहन चंद्रभागा निवासी रामप्रवेश चलाता है। उससे पुलिस ने संपर्क किया और उसने बताया कि बैग उसके घर पर सुरक्षित रखा है। इसके बाद पुलिस ने मालिक को सामान से भरा बैग लौटा दिया। टीम में कांस्टेबल तेज सिंह, राधेश्याम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *